निवाई में दादूपंथी समाज द्वारा श्री दादू वाणी महाराज एवं भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जमात परिसर में प्रतिदिन बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हो रहा है।
भंडारी दयाराम स्वामी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का संचालन महंत श्री राम प्रकाश दास महाराज रामगंज के सानिध्य में किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं और आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव कर रहे हैं।
प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे श्री दादू वाणी प्रवचन आयोजित किया जाता है। इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से भागवत कथा का आयोजन होता है। कथा वाचक महामंडलेश्वर राम भजन दास महाराज भक्तों को दादू वाणी और भागवत कथा का रसपान करा रहे हैं।
आयोजन समिति में दादूपंथी पंच भंडारीयान जमात सदस्य और कई संतजन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इनमें थमायात रामप्रसाद दास स्वामी, थमायात सुरेश दास स्वामी, थमायात राजेश दास स्वामी, भंडारी दयाराम स्वामी, नवरत्न दास स्वामी और प्रहलाद दास स्वामी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं का कहना है कि इस आयोजन से समाज में धार्मिक चेतना और भक्ति की भावना और अधिक प्रगाढ़ हो रही है। साथ ही यह कार्यक्रम सामुदायिक एकता और सद्भाव का संदेश भी दे रहा है।
बूंदी | संवाददाता दिनेश गौतम