राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, जिला मुख्यालय बूंदी के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय बेसिक कोर्स कब/स्काउट मास्टर, फ्लॉक लीडर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर का समापन पेज ग्राउंड बूंदी में हुआ। यह शिविर 3 से 9 अक्टूबर तक चला, जिसमें जिलेभर से प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षणार्थियों की अनूठी पहल — रेफ्रिजरेटर का दान
शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने स्वेच्छा से सहयोग राशि एकत्र की और इस धनराशि से जिला मुख्यालय बूंदी के लिए एक रेफ्रिजरेटर खरीदा गया।
इस पहल से स्काउट-गाइड की सेवा और सहयोग भावना स्पष्ट दिखाई दी। यह पहल अन्य प्रशिक्षणार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी।
सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार मेहरड़ा का वक्तव्य
सुरेन्द्र कुमार मेहरड़ा ने कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सेवा, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों की इस पहल से संगठन के प्रति निष्ठा और संवेदनशीलता झलकती है।
सीओ गाइड मधु कुमारी का वक्तव्य
मधु कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया यह सराहनीय कार्य भविष्य में अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा।
रेफ्रिजरेटर की सुविधा से जिला मुख्यालय आने वाले सभी सदस्य और प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित होंगे।
शिक्षकों और अधिकारियों का योगदान
ट्रेनिंग काउंसलर संजय खान ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैरूपुरा ओझा के प्रधानाध्यापक जगमोहन मीणा ने प्रशिक्षणार्थियों को सहयोग हेतु प्रेरित किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंसोली की वरिष्ठ अध्यापिका कल्पना ओझा ने ₹2100 का सहयोग प्रदान किया।
सीओ स्काउट सुरेन्द्र मेहरड़ा ने भी इस सहयोग में भागीदारी निभाई।
उपस्थित अतिथि एवं सहयोगी
इस अवसर पर गाइडर कल्पना ओझा, रेणु जादौन, समरीन नाज़, सहायक उपनिरीक्षक गोपाल चोपदार, राजू मीणा एवं श्याम सुंदर प्रजापत सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
बूंदी में आयोजित यह सात दिवसीय स्काउट-गाइड बेसिक कोर्स न केवल प्रशिक्षण का माध्यम रहा, बल्कि सेवा और सहयोग की मिसाल बन गया।
प्रशिक्षणार्थियों की स्वैच्छिक पहल से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की भावना को नई दिशा मिली।
संवाददाता हेमराज सैनी