बूंदी: ज़िले में पुलिस ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने गुम और चोरी हुए कुल 101 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। इन मोबाइल्स की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।
आम जनता में खुशी की लहर
मोबाइल फोन वापसी से मालिकों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। किसी का मोबाइल एक साल पहले गुम हो गया था, तो किसी का एक महीने या 20-25 दिन पहले चोरी हुआ था। अब फोन मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली।
जनता ने जताया आभार
मोबाइल पाने वाले लोगों ने बूंदी पुलिस और प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस पहल ने साबित किया है कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है।
एसपी मीणा की पहल
एसपी राजेंद्र मीणा ने बताया कि चोरी और गुमशुदगी की शिकायतों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आधुनिक तकनीक और पुलिस टीम की मेहनत से इन मोबाइल्स को ट्रेस कर बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी आमजन की गुम हुई संपत्ति जल्द से जल्द वापस लौटाई जाए
बूंदी संवाददाता रवि गौतम