ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया, सीरीज अपने नाम; कोहली फिर शून्य पर आउट

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 2 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने एक मैच बाकी रहते सीरीज 2-0 से जीत ली। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 73 और श्रेयस अय्यर ने 61 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट ने 74 रन की शानदार पारी खेली।

भारत की खराब शुरुआत से लगा झटका

टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए। हालांकि, शुरुआत बेहद खराब रही। महज 17 रन पर भारत के दो विकेट गिर गए — कप्तान शुभमन गिल (9 रन) और विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। दोनों के विकेट जेवियर बार्टलेट ने लिए। इसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने संभलकर बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की अहम साझेदारी निभाई।

रोहित और अय्यर ने दिलाई उम्मीद

भारतीय टीम ने 29वें ओवर तक दो विकेट पर 135 रन बना लिए थे। इस दौरान रोहित और अय्यर दोनों ने तेजी से रन जुटाए। रोहित ने 73 रन की शानदार पारी खेली लेकिन मिचेल स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गए। कुछ देर बाद अय्यर भी एडम जम्पा की गेंद पर पवेलियन लौटे।

एडम जम्पा बने ऑस्ट्रेलिया के हीरो

ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई स्पिनर एडम जम्पा ने, जिन्होंने चार विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। उनके सटीक स्पिन और नियंत्रण ने भारत की पारी को रोक दिया।

मैथ्यू शॉर्ट और कॉनोली की धमाकेदार बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कमजोर रही, लेकिन मैथ्यू शॉर्ट (74 रन) और कूपर कॉनोली (नाबाद 61 रन) ने टीम को जीत की राह दिखाई। 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल किया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए।

कोहली फिर शून्य पर आउट, दर्शकों ने दी विदाई

भारतीय फैंस के लिए सबसे निराशाजनक पल रहा विराट कोहली का लगातार दूसरा “डक आउट” (0 रन पर आउट होना)। जब वे पवेलियन लौटे, तो एडिलेड के दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। कोहली ने भी हाथ उठाकर उनका धन्यवाद किया। माना जा रहा है कि यह एडिलेड में उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी थी, क्योंकि भारत अगले दो साल तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करेगा।

रोहित शर्मा ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा अब वनडे में भारत की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली (11,221 रन) को पीछे छोड़ते हुए 11,249 रन पूरे किए। उनसे आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) और विराट कोहली (14,181 रन) हैं।

अगला मुकाबला सिडनी में

सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। टीम इंडिया अब इस मैच में सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

#IndiaVsAustralia #CricketNews #RohitSharma #ViratKohli #AdelaideODI #MatthewShort #AdamZampa #eNewsRajasthan #eNewsBharat

Categories

Recent Posts

राज-नीति News

Banner Image

24h News

अपराध / न्याय

पाकिस्तान का कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) एक बार फिर सुर्खियों में है। संगठन ने अपनी पहली महिला ब्रिगेड ‘जमात-उल-मोमिनात’...

ब्रिटेन के शेफील्ड में 15 साल के स्कूली छात्र मोहम्मद उमर खान को अपने क्लासमेट हार्वे विलगूज की हत्या के...

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कर्रही विश्व बैंक इलाके में 7 साल के मासूम बच्चे यश के साथ बेहद...

Banner Image
WhatsApp Chat