पीपलू उपखंड क्षेत्र के ग्राम कुरेडा का सहोदरा एनिकट पिछले 90 दिनों से टूटा हुआ है। मरम्मत न होने के कारण लगातार पानी व्यर्थ बह रहा
सहोदरा एनिकट टूटा, पानी हो रहा बर्बाद
ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश और टोरडी सागर बांध की चादर चलने से यह एनिकट टूट गया था। इसके बाद से अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्राम पंचायत को भी इसकी जानकारी दी गई, लेकिन मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ।
मंडल अध्यक्ष लोकेश कुरेडा ने जताई चिंता
मंडल अध्यक्ष लोकेश कुरेडा ने कहा कि बारिश के चलते बांध और तालाब लबालब हो चुके हैं। यदि समय रहते एनिकट की पाल को नहीं सुधारा गया तो बांध का पानी बह जाएगा। इसका असर गर्मियों में साफ दिखाई देगा और पशुओं के लिए पेयजल संकट गहराएगा।
ग्रामीणों ने प्रशासन से की मांग
ग्रामवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि एनिकट की तुरंत मरम्मत करवाई जाए। उनका कहना है कि:
पानी की बर्बादी रुके।
बांध और तालाब का पानी संरक्षित रहे।
भविष्य में पशुओं और ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े
संवाददाता |BK bharat