अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ नई दिल्ली मुंबई के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश प्रजापति ने कोटा जिला महिला अध्यक्ष पद पर श्रीमती राजेश कुमारी प्रजापति को मनोनीत किया। इस निर्णय से प्रजापति समाज में खुशी की लहर दौड़ गई और उनका स्वागत भव्य तरीके से किया गया।
भव्य स्वागत समारोह का आयोजन
इटावा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। समारोह में महासंघ के तहसील अध्यक्ष बनवारी लाल सरोया, संचालन समिति के अध्यक्ष बाबूलाल बाड़ोलिया, विकास समिति के कोषाध्यक्ष जुगल किशोर रेडवाल, मुकेश बारवाल, ओमप्रकाश गेता, लक्ष्मी नारायण, सूरजमल हाटवा, घनश्याम महावीर, अक्षय, दिलीप, प्रीतम, पप्पू और कमलाशंकर सहित महिला मोर्चा की पार्षद रूकमणि प्रजापति, खुशबू बाड़ोलिया, मिथिलेश पटवारी, इंद्रा बाई, सौसर बाई, मीना सामरिया, प्रेम भाई, ममता और समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
समाज हित में योगदान और अनुदान
राजेश कुमारी प्रजापति ने मंदिर समिति को ₹11000 अनुदान की राशि भेंट की। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, नारी शक्ति को जागरूक करने और शिक्षा पर जोर देने का संदेश दिया। उनके साथ डॉक्टर चंद्र प्रकाश प्रजापति और बनवारी लाल भी उपस्थित रहे।
समाज की महिलाओं और पुरुषों का उत्साह
समारोह में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस अवसर पर समाज में महिला नेतृत्व की महत्ता और सामाजिक जिम्मेदारी को लेकर चर्चा हुई। समाज के विभिन्न सदस्यों ने मिलकर महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुधार के लिए प्रतिबद्धता जताई।
समापन और धन्यवाद ज्ञापन
अंत में महासंघ के तहसील अध्यक्ष बनवारी लाल सरोया ने सभी उपस्थित समाजजन और आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज में महिला नेतृत्व और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक साबित होगा।