किशनगंज के नाहरगढ़ वन रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिराम चौधरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने विलासगढ़ बी हांका विलास के ऊंट तलाई के पास अतिक्रमण पर कार्रवाई की। उपवन संरक्षक सुनील कुमार बोर्ड के निर्देशन में यह कार्रवाई संपन्न हुई।
50 बीघा वन भूमि को मुक्त कराया
अज्ञात अतिक्रमणकारियों द्वारा खेती करने की तैयारी में लगभग 50 बीघा वन भूमि पर बुवाई की जा रही थी। वन विभाग ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से प्रभावी कार्रवाई करते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर ट्रेंच खुदाई की।
वनकर्मियों की मौजूदगी
वन विभाग की इस कार्रवाई में वनपाल जलवाड़ा लक्ष्मी नारायण मय जाब्ता, नाका नाहरगढ़, नाका डिकोनिया और शिमलोद के वनकर्मी मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी से कार्रवाई सफल और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
अतिक्रमियों में हड़कंप
वन विभाग की अचानक कार्रवाई से अतिक्रमियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकार की कार्रवाई अन्य संभावित अतिक्रमियों के लिए चेतावनी का काम करेगी और वन भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
वन संरक्षण के प्रयास
विभाग का यह कदम वन संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना जैव विविधता और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए आवश्यक है।