जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने विकास कार्यों में तेजी के दिए निर्देश | साप्ताहिक समीक्षा बैठक में योजनाओं की समीक्षा

झालावाड़, 13 अक्टूबर।
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना रहा।

जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय बनाते हुए विकास कार्यों और योजनाओं में गति और गुणवत्ता लाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक योजना का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुंचना चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

त्योहार से पहले जरूरी सेवाओं की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश

दीपावली जैसे बड़े पर्व को देखते हुए जिला कलक्टर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत और स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन को पहले से तैयार रहना होगा।

सम्पर्क पोर्टल और शिकायत निस्तारण पर ज़ोर

कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण को गंभीरता से लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को संतुष्ट करना ही प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

जर्जर विद्यालय भवनों को लेकर सख्त रवैया

राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों को लेकर कलक्टर ने निर्देश दिए कि इन्हें शीघ्र जमींदोज किया जाए और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नियमित मॉनिटरिंग की भी आवश्यकता बताई गई।

सड़कों की मरम्मत में लाएं तेजी

सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत कार्य में तेजी लाई जाए ताकि आवागमन में बाधा न आए।

स्वच्छता और रिकॉर्ड निस्तारण पर फोकस

जिला कलक्टर ने समस्त राजकीय कार्यालयों की साफ-सफाई और पुराने रिकॉर्ड के निस्तारण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। यह काम नियमित रूप से निरीक्षण द्वारा सुनिश्चित किया जाए।

स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

मौसमी बीमारियों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेडिकल स्टाफ को सक्रिय रखें और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु त्योहारी सीजन में अधिक से अधिक सैंपल लिए जाएं और मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई हो।

लाडो योजना और ऋण आवेदनों पर विशेष जोर

महिला एवं बाल विकास विभाग को लाडो योजना के लक्ष्यों में वृद्धि लाने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद को ऋण आवेदनों की संख्या बढ़ाने और बैंकर्स के साथ समन्वय बैठकों द्वारा निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया।

प्रशासनिक नवाचार: सस्ती और शुद्ध मिठाइयां उपलब्ध

जिला प्रशासन ने शुद्ध और ताजा मिठाइयों को उचित दरों पर उपलब्ध कराने की पहल की है। विभिन्न स्थानों पर काउंटर लगाकर सरस घी से बनी मिठाइयां बेची जा रही हैं, जो बाजार से कम दर पर मिल रही हैं।

योजनाओं में तय लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने के निर्देश

बैठक के अंत में जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रगति लाएं। पंच गौरव से संबंधित रिपोर्ट भी शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

झालावाड़ जिला प्रशासन, जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सभी विकास योजनाओं को तेजी और पारदर्शिता के साथ लागू करने की दिशा में कार्यरत है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर की गई यह समीक्षा बैठक प्रशासन की जन-कल्याण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

संवाददाता रमेश चंद्र शर्मा

#JhalawarNews #DistrictCollectorJhalawar #AjaySinghRathore #VikasKary #RajasthanDevelopment #GovernmentSchemes

मांगरोल: आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को बाबा मोहन राम की 131वीं परिक्रमा का आयोजन शहर में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में मनमोहक तरीके से संपन्न हुआ। इस...

Categories

Recent Posts

राज-नीति News

Banner Image

24h News

अपराध / न्याय

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कर्रही विश्व बैंक इलाके में 7 साल के मासूम बच्चे यश के साथ बेहद...

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष...

जैतारण-ब्यावर क्षेत्र के आनंदपुर कालू पुलिस थाना परिसर में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन और जागरूकता के लिए एक विशेष...

Banner Image
WhatsApp Chat