झालावाड़ में श्रमिक और बाल श्रम टॉस्क फोर्स की बैठक, जिला कलक्टर ने दिए सख्त निर्देश

झालावाड़ — मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक टॉस्क फोर्स (BTF) और बाल श्रम टॉस्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में श्रमिक उपकर की समय पर वसूली, बाल श्रम की रोकथाम और श्रमिक कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने नगर परिषद, नगर पालिकाओं और उपकर संग्रहण विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि:

  • सभी ठेकेदारों से भवन निर्माण कार्य शुरू करने से पहले उपकर राशि की वसूली की जाए।

  • यह राशि तय मद में जमा कर हर माह की 5 तारीख तक श्रम विभाग को रिपोर्ट भेजी जाए

  • ठेकेदारों को कार्य प्रारंभ करने से पूर्व संस्थान का पंजीयन और संविदा श्रम अधिनियम के तहत ऑनलाइन लाइसेंस लेना अनिवार्य किया जाए।

इसका उद्देश्य श्रमिकों के कल्याण हेतु उपयोग किए जाने वाले निधि संग्रहण को सुनिश्चित करना है।

संविधानिक श्रमिक सुरक्षा को लेकर सख्ती

जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि किसी भी श्रमिक का अधिकार छीना नहीं जाना चाहिए। ठेकेदारों और बिल स्वीकृति प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उपकर संग्रहण की प्रक्रिया में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बाल श्रम उन्मूलन को लेकर सख्त रुख

बाल श्रम टॉस्क फोर्स की बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सैनी ने जानकारी दी कि:

  • जनवरी से सितंबर 2025 तक 14 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कर पुनर्वासित किया गया।

  • 11 नियोक्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई।

जिला कलक्टर ने इस पर संतोष जताते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि:

  • संयुक्त रूप से अभियान चलाएं।

  • बाल श्रम में लिप्त बच्चों को शीघ्र मुक्त कराएं।

  • दोषी नियोक्ताओं पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

  • सभी विभागों का समन्वय आवश्यक

    बैठक में यह भी तय किया गया कि श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस, बाल संरक्षण इकाइयों आदि के बीच बेहतर समन्वय बनाया जाए, जिससे:

    • बाल श्रम की पहचान और रोकथाम प्रभावी हो।

    • श्रमिकों को उनके अधिकारों की पूरी जानकारी मिले।

    • योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे।

    • झालावाड़ जिले में आयोजित इन बैठकों से यह स्पष्ट है कि प्रशासन श्रमिक कल्याण और बाल श्रम उन्मूलन को लेकर पूरी तरह गंभीर है। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा दिए गए निर्देशों से न केवल श्रमिक हितों की रक्षा होगी, बल्कि भविष्य में बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों पर भी अंकुश लगेगा!
    • संवाददाता: रमेश चन्द्र बकानी
    • #JhalawarNews #BOCWMeeting #ChildLabourFreeIndia

एप्पल ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन iPhone Air लॉन्च किया है, जिसे लेकर तकनीकी जगत में काफी उत्सुकता थी। लॉन्च के बाद हमने इसे हैंड्स-ऑन अनुभव किया और...

Categories

Recent Posts

राज-नीति News

Banner Image

24h News

अपराध / न्याय

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कर्रही विश्व बैंक इलाके में 7 साल के मासूम बच्चे यश के साथ बेहद...

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष...

जैतारण-ब्यावर क्षेत्र के आनंदपुर कालू पुलिस थाना परिसर में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन और जागरूकता के लिए एक विशेष...

Banner Image
WhatsApp Chat