इनकम टैक्स और GST कटौती से आम लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत

प्रधानमंत्री मोदी ने धनतेरस से ठीक पहले कहा कि इनकम टैक्स और GST में कटौती से आम लोगों को करीब ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने बताया कि यह कदम आर्थिक सुधार को तेजी देने वाला है और इससे भारत में व्यापार और निवेश दोनों बढ़ रहे हैं।

 

GST बचत उत्सव और बाजार का हाल

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय GST बचत उत्सव जोरों पर है और बाजारों में बिक्री के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। लोग इस बचत का लाभ उठा रहे हैं और देश की अर्थव्यवस्था में तेजी देखी जा रही है।

 

इनकम टैक्स में राहत

इस वर्ष 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स को शून्य कर दिया गया है। इससे ईमानदार टैक्सपेयर को सीधा फायदा मिला है और आर्थिक गतिविधियों में सुधार हुआ है। पीएम मोदी ने इसे अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने वाला कदम बताया।

 

भारत में निवेश और व्यापार

प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ भारत का व्यापार बढ़ा है और निवेश लगातार आ रहा है। हाल ही में गूगल ने भारत के AI क्षेत्र में 15 बिलियन डॉलर के बड़े निवेश की घोषणा की है।

 

भारत की ग्रोथ और एक्सपोर्ट

पीएम मोदी ने बताया कि बीते तीन साल में भारत की औसत ग्रोथ 7.8% रही है। मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट पिछले साल के मुकाबले लगभग 7% बढ़ गया है। कृषि एक्सपोर्ट भी लगभग साढ़े चार लाख करोड़ रुपये रहा।

 

क्रेडिट रेटिंग और IMF का रिव्यू

पीएम मोदी ने कहा कि S&P ने 17 साल बाद भारत की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड की है। IMF ने भी भारत की ग्रोथ को अपवर्ड रिवाइज किया है। IMF चीफ ने भारत में रिफॉर्म्स की बोल्डनेस की तारीफ की है।

 

डिजिटल इंडिया और UPI का मिजाज

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत में 50% रियल टाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन फिनटेक की दुनिया में हो रहे हैं। UPI ने दुनिया के डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम में भारत को डॉमिनेट किया है। यह साबित करता है कि भारत हर आकलन से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

 

पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक सुधार की प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है। इस सुधार और निवेश से भारत अनस्टॉपेबल बन चुका है। आम नागरिकों के लिए यह समय नए अवसर और वित्तीय लाभ का है।

 

#PMModi #IncomeTax #GSTCut #EconomicReform #IndiaInvestment #DigitalPayments #UPI #MarketGrowth #EnewsBharat #IndiaEconomy

अलवर नगर निगम की लापरवाही ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है। नगर निगम द्वारा ग्राम बगड़ राजपूत और बगड़ मेव में बनाए गए कचरा प्लांट पिछले 10 साल...

Categories

Recent Posts

राज-नीति News

Banner Image

24h News

अपराध / न्याय

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कर्रही विश्व बैंक इलाके में 7 साल के मासूम बच्चे यश के साथ बेहद...

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष...

जैतारण-ब्यावर क्षेत्र के आनंदपुर कालू पुलिस थाना परिसर में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन और जागरूकता के लिए एक विशेष...

Banner Image
WhatsApp Chat