एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन फाइनल जैसी हाई वोल्टेज जंग में छोटी-सी गलती भी खिताब से दूर कर सकती है। टीम इंडिया के सामने कुछ चुनौतियाँ हैं, जिन्हें सुधारना बेहद ज़रूरी होगा।
सूर्याकुमार यादव की फॉर्म
टीम के ‘Mr. 360’ कहे जाने वाले सूर्याकुमार यादव अभी तक लय में नहीं दिखे हैं। फाइनल में उनका बल्ला चलना ज़रूरी है क्योंकि मिडिल ऑर्डर को स्थिरता और तेज़ी देने का जिम्मा उन्हीं पर होगा।
अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा का योगदान
नए युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा टीम इंडिया की ताकत हैं। लेकिन फाइनल में दोनों को बड़े मंच का दबाव झेलते हुए अहम पारी खेलनी होगी। ये दोनों खिलाड़ी मैच का पासा पलट सकते हैं।
गेंदबाज़ी में डेथ ओवर की समस्या
फाइनल में गेंदबाज़ी सबसे अहम होगी। भारत के तेज़ गेंदबाज़ शुरुआती ओवर में विकेट झटका रहे हैं, लेकिन डेथ ओवर में रन लीक होना चिंता का विषय है। यहाँ अनुभव और रणनीति दोनों काम आएंगे।
कैच और फील्डिंग में सुधार
फील्डिंग किसी भी बड़े मुकाबले का टर्निंग पॉइंट होती है। पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ कैच ड्रॉप करना भारत को भारी पड़ सकता है। फाइनल में हर खिलाड़ी को शार्प रहना होगा।
भारत के पास दमदार बल्लेबाज़ी और अनुभवी गेंदबाज़ हैं, लेकिन सूर्या की फॉर्म, अभिषेक-तिलक की भूमिका और फील्डिंग स्टैंडर्ड तय करेंगे कि कप किसके हाथ लगेगा। अगर टीम इंडिया इन 4 गलतियों से बच गई, तो पाकिस्तान के खिलाफ जीत पक्की मानी जा सकती है।