बूंदी जिले के दबलाना में गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम

बूंदी (राजस्थान): दबलाना थाना इलाके के काबुल गांव में शनिवार को एक गर्भवती विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान काली बाई (पत्नी सोनू मीणा) के रूप में हुई है। महिला की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर है, वहीं पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

दबलाना थाने के एएसआई ने शनिवार दोपहर करीब 1 बजे बताया कि महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। हालांकि, परिवारजन और ग्रामीण इस मौत को लेकर संदेह जता रहे हैं।

मामला संदिग्ध परिस्थितियों में होने के कारण पुलिस ने एहतियातन शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतका गर्भवती थी, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है।

2020 में की थी लव मैरिज

जानकारी के अनुसार, काली बाई और सोनू मीणा ने साल 2020 में प्रेम विवाह (लव मैरिज) की थी। शादी को सात वर्ष से कम समय हुआ है। इसलिए नियमों के अनुसार, महिला की मौत के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत स्वाभाविक है या संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।

पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से होगा

दबलाना थाना पुलिस ने बताया कि मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि जांच निष्पक्ष और सटीक हो सके। मृतका के शव को कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

मृतका के परिजनों की ओर से अभी तक किसी तरह की रिपोर्ट या शिकायत दर्ज नहीं कराई गई, लेकिन पुलिस ने मृत्यु के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस टीम

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मौके पर पहुंची टीम ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। महिला की मौत के समय घर में कौन-कौन मौजूद था, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

इसके साथ ही पुलिस ससुराल पक्ष और मायके पक्ष दोनों से पूछताछ कर रही है। मौत की वजह चाहे जो भी हो, गर्भवती महिला की असमय मौत ने इलाके में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्रामीणों में शोक और आक्रोश

घटना के बाद काबुल गांव और आसपास के इलाकों में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सख्त जांच निर्देश दिए हैं।

दबलाना थाना क्षेत्र की यह घटना एक संदिग्ध और संवेदनशील मामला है। गर्भवती महिला की मौत ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव को झकझोर दिया है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

संवाददाता तेजपाल सिंह बग्गा

#BundiNews #PregnantWomanDeath #RajasthanCrime #LoveMarriageCase

बूंदी: शहर में उस समय हलचल मच गई जब भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर गणगौर होटल के सामने जानलेवा हमला हुआ। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी...

Categories

Recent Posts

राज-नीति News

Banner Image

24h News

अपराध / न्याय

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कर्रही विश्व बैंक इलाके में 7 साल के मासूम बच्चे यश के साथ बेहद...

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष...

जैतारण-ब्यावर क्षेत्र के आनंदपुर कालू पुलिस थाना परिसर में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन और जागरूकता के लिए एक विशेष...

Banner Image
WhatsApp Chat