शाहपुरा में दशहरे के अवसर पर विभिन्न टीमें रावण दहन के पुतले तैयार कर रही थीं। मंगलवार सुबह अचानक हुई बारिश ने कलाकारों की मेहनत पर पानी फेर दिया। पुतले कागज के बने होने के कारण गलकर खराब हो गए, जिससे सभी कलाकार निराश हो गए।
कलाकारों की मेहनत और निराशा
जोगियों का बास निवासी लोकेश सामोता और टोनू नटवाडिया ने बताया कि गली-मोहल्लों में एकत्रित हजारों रुपये से सामूहिक दशहरा पर्व पर रावण पुतला वर्षों से बनाया जा रहा है। लेकिन पहली बार बारिश के कारण पुतले का कागज गलकर मेहनत बेकार हो गई।
तिरपाल के सहारे पुतले बनाने की कोशिश
जैसे ही बारिश रुकी, कलाकारों ने पुतलों को तिरपाल से सुरक्षित कर फिर से निर्माण में जुट गए। इस मौके पर निम्नलिखित कलाकार दिन-रात पुतला बनाने में लगे हुए हैं:
पंकज भट्ट
राम योगी
राहुल
हनी
देव
दीपेश
बरसात ने कलाकारों की मेहनत को प्रभावित जरूर किया, लेकिन उनका उत्साह और लगन देखी जा सकती है। जैसे ही मौसम साफ होगा, रावण दहन के पुतले तैयार कर दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
संवाददाता | विजय पाल