बूंदी में BNS की धारा 107 के तहत पहली बार अवैध संपत्ति कुर्क | वेश्यावृत्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई

बूंदी, राजस्थान |
राजस्थान के बूंदी जिले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की नई धारा 107 के अंतर्गत देश की पहली ऐतिहासिक कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र में संचालित एक होटल के खिलाफ की गई, जो कि होटल व्यवसाय की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का केंद्र बना हुआ था।

होटल की आड़ में देह व्यापार, अवैध संपत्ति जब्त

बूंदी पुलिस ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के वेलकम होटल के संचालक बनवारी शेखर और उसकी पत्नी किरण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोप है कि दोनों लंबे समय से होटल के नाम पर वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहे थे।

इस अवैध कारोबार से जो संपत्ति अर्जित की गई, उसे BNS की धारा 107 के तहत कुर्क कर लिया गया है।

बीएनएस (BNS) की धारा 107 क्या है?

भारतीय दंड संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita – BNS) की धारा 107 के तहत पुलिस को यह अधिकार प्राप्त होता है कि वह किसी भी अवैध गतिविधियों से अर्जित संपत्ति को जब्त कर सकती है।

यह कानून हाल ही में लागू हुआ है और बूंदी जिले में यह पहली कार्रवाई है जो इस धारा के तहत की गई।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की सराहना

इस कार्रवाई से अपराधियों में डर का माहौल बन गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे अपराधियों पर कड़ा संदेश बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों का सम्मान किया

भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी और नेता भरत शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने

  • एसपी राजेंद्र मीणा,

  • एएसपी उमा शर्मा,

  • सदर थाना अधिकारी रमेश आर्य,

  • कोतवाल थाना अधिकारी भंवर सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया और सख्त कार्रवाई के लिए आभार जताया।

  • अन्य मामलों में भी सख्ती की मांग

    भाजपा नेताओं ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे। साथ ही उन्होंने

    • बुधपुरा में सोनू सिंह हत्याकांड

    • अलौद गांव में गोवंश हत्या

    जैसे मामलों में भी BNS धारा 107 के तहत कार्रवाई की मांग की है।

  • बूंदी जिले की यह कार्रवाई न केवल स्थानीय पुलिस की सतर्कता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि नवीन कानूनी धाराओं का प्रभावी उपयोग कर कैसे अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है।

    BNS की धारा 107 के तहत की गई यह पहली कार्रवाई पूरे देश के लिए एक मॉडल केस बन सकती है।

  • संवाददाता हेमराज सैनी
  • #BundiNews #BNS107Action #IllegalPropertySeized #BundiPolice #CrimeFreeBundi #WelcomeHotelBundi #BharatiyaNyayaSanhita #RajasthanPolice

खैरथल-तिजारा_दीपावली पर्व नजदीक आते ही जिले में मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है। इसी क्रम में मुंडावर कस्बे में की गई छापेमारी...

Categories

Recent Posts

राज-नीति News

Banner Image

24h News

अपराध / न्याय

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कर्रही विश्व बैंक इलाके में 7 साल के मासूम बच्चे यश के साथ बेहद...

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष...

जैतारण-ब्यावर क्षेत्र के आनंदपुर कालू पुलिस थाना परिसर में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन और जागरूकता के लिए एक विशेष...

Banner Image
WhatsApp Chat