भिवाड़ी_राजस्थान की औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में स्थित भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) सभागार में दीपावली मिलन महोत्सव हर्षोल्लास और उमंग के साथ आयोजित किया गया। इस आयोजन में भिवाड़ी और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों — जैसे कहरानी, चौपानकी, पथरेड़ी, खुशखेड़ा और कारोली — से आए 1100 से अधिक उद्यमियों ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम की सफल अगुवाई और संयोजन का दायित्व संभाला सत्यभान सिंह (बी.के. पावर कंट्रोल) ने। दीपावली के इस पावन अवसर पर उद्योगजगत के प्रमुख चेहरे एक ही मंच पर एकत्र हुए और आपसी सौहार्द, सहयोग और औद्योगिक विकास के लिए संकल्पबद्ध हुए।
BMA की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक भी आयोजित
इस कार्यक्रम के साथ-साथ बीएमए कार्यकारिणी 2025-27 की पहली बैठक का आयोजन भी किया गया। इस बैठक में नई टीम के गठन और विस्तार पर चर्चा हुई और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से प्रतिनिधियों को जोड़ा गया, ताकि संगठनात्मक मजबूती के साथ क्षेत्रीय संतुलन सुनिश्चित किया जा सके।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति और संदेश
इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार रखे:
-
चौ. जसबीर सिंह राणा (अध्यक्ष, BMA)
-
सुरेंद्र सिंह चौहान (पूर्व अध्यक्ष)
-
जी.एल. स्वामी (मानद सचिव)
-
नरेश कुमार गोयल (कोषाध्यक्ष)
-
बलवीर चौधरी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
-
नितिन गोयल (उपाध्यक्ष)
इन सभी ने उद्योगजगत को मिलकर आगे बढ़ाने, स्वच्छ एवं सुरक्षित औद्योगिक भिवाड़ी के निर्माण, और नवाचार को बढ़ावा देने पर बल दिया।
दीपों की जगमगाहट और एकजुटता का संदेश
दीपावली मिलन महोत्सव के दौरान BMA सभागार में सजीव दीपमालाओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आपसी बातचीत ने उद्योग जगत में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार किया। यह आयोजन यह दर्शाने में सफल रहा कि भिवाड़ी का उद्योग क्षेत्र केवल उत्पादन तक सीमित नहीं, बल्कि आपसी एकता और सामाजिक समर्पण का भी प्रतीक है।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:
-
दीप सजावट और रंगोली प्रतियोगिता
-
उद्यमियों के लिए नेटवर्किंग सत्र
-
सामूहिक भोज और सांस्कृतिक प्रस्तुति
-
स्वागत भाषण और दीप प्रज्वलन समारोह
- संवाददाता:मुकेश कुमार शर्मा
- #BhiwadiIndustry #DiwaliCelebration2025 #BMAEvent #BusinessNetworking #IndustrialUnity