भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने मूंडली पहुंचकर शोक सभा में दी श्रद्धांजलि

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने मांगरोल क्षेत्र के मूंडली भैरूजी गांव पहुंचकर अपनों के बीच दुख की इस घड़ी में सहभागिता निभाई। यह अवसर था भाजपा एसटी मोर्चा तहसील अध्यक्ष की माता जी के निधन पर आयोजित शोक सभा का, जिसमें उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना

पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने लेखराज मीणा, जुगराज मीणा, कैलाश मीणा, रामावतार मीणा सहित समस्त परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि परिवार के इस कठिन समय में भाजपा का हर कार्यकर्ता उनके साथ है और दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें। 

कई गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति

इस शोक सभा में क्षेत्र के कई प्रमुख एवं समाजसेवी व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे:

  • डॉ. सौभागमल मीणा – पीएमओ, उप जिला चिकित्सालय, मांगरोल

  • बद्रीलाल मीणा – हरसौली

  • सुरेंद्र मीणा – संचालक, इनोवा कॉन्वेंट स्कूल, सीसवाली

  • मुकुट नागर – शाहपुरा

  • घनश्याम सरपंच – शाहपुरा

  • रामकेलाश मीणा – हिंगोनिया, पूर्व भाजपा पंचायत समिति सदस्य

इन सभी ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को ढांढस बंधाया।

मातृशक्ति के योगदान को किया याद

शोक सभा में वक्ताओं ने दिवंगत माताजी के जीवन मूल्य, उनका सामाजिक योगदान और पारिवारिक समर्पण का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व समाज की नींव होते हैं, जिनके संस्कारों से ही भावी पीढ़ी का निर्माण होता है।

सामाजिक एकजुटता का उदाहरण

इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं, समाज के प्रबुद्धजनों और आम जन की उपस्थिति ने यह स्पष्ट किया कि दुख की घड़ी में समाज कैसे एकजुट होता है। यह सभा न केवल शोक प्रकट करने का मंच बनी बल्कि सामाजिक सद्भाव और सहानुभूति की मिसाल भी पेश की। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश मीणा का इस शोक सभा में सम्मिलित होना इस बात का प्रतीक है कि राजनीति केवल सत्ता तक सीमित नहीं होती, बल्कि समाज के हर वर्ग के सुख-दुख में सहभागी बनना भी उसका कर्तव्य है। मूंडली गांव की यह शोक सभा एक सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का भावपूर्ण चित्रण बनकर सामने आई।

रिपोर्टर: जय प्रकाश शर्मा

Categories

Recent Posts

राज-नीति News

Banner Image

24h News

अपराध / न्याय

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कर्रही विश्व बैंक इलाके में 7 साल के मासूम बच्चे यश के साथ बेहद...

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष...

जैतारण-ब्यावर क्षेत्र के आनंदपुर कालू पुलिस थाना परिसर में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन और जागरूकता के लिए एक विशेष...

Banner Image
WhatsApp Chat