ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए गुरुवार का दिन बेहद अहम रहेगा।
तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।
पहले वनडे में मिली हार के बाद भारत 0-1 से पीछे है, ऐसे में यह मैच “करो या मरो” वाला साबित हो सकता है।
बारिश की संभावना भी बनी हुई है, जिससे मुकाबले पर असर पड़ सकता है।
एडिलेड में भारत का शानदार रिकॉर्ड
एडिलेड ओवल को भारत का लकी ग्राउंड कहा जाता है।
टीम इंडिया ने यहां अब तक 15 मैच खेले, जिनमें से 9 में जीत और 5 में हार मिली है।
यानि भारत ने इस मैदान पर 60% मुकाबले जीते हैं।
भारत को यहां आखिरी बार हार 19 फरवरी 2008 को श्रीलंका के खिलाफ झेलनी पड़ी थी।
इसके बाद से भारतीय टीम यहां अजेय रही है और लगातार दो मुकाबले जीते हैं।
कोहली के लिए एडिलेड है ‘स्पेशल ग्राउंड’
विराट कोहली इस मैदान पर शानदार फॉर्म में रहते हैं।
उन्होंने एडिलेड में खेले गए 4 मैचों में 2 शतक जड़े हैं और 61 के औसत से 244 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके कुल 51 वनडे में 2451 रन हैं, जिसमें कई यादगार पारियां शामिल हैं।
फैंस को उम्मीद है कि कोहली फिर से एडिलेड में “रन मशीन” बनकर भारतीय टीम को जीत दिलाएंगे।
जडेजा और स्टार्क बने रहेंगे मैच के अहम खिलाड़ी
भारत की गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन अहम रहेगा।
वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 मैचों में 39 विकेट ले चुके हैं।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
उन्होंने 20 मुकाबलों में 31 विकेट झटके हैं और एक बार फिर भारत के लिए खतरा बन सकते हैं।
मिचेल मार्श का बल्ला गरजता है भारत के खिलाफ
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उन्होंने अब तक 24 मैचों में 943 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
उनका औसत 39.29 का है, जो दर्शाता है कि वे भारत के खिलाफ लगातार रन बनाते आए हैं।
एडिलेड का मौसम और पिच रिपोर्ट
गुरुवार को एडिलेड में बादल छाए रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, 25% बारिश की संभावना है।
दिन का अधिकतम तापमान 18°C और न्यूनतम 8°C रहेगा।
पर्थ की तरह इस मैच में भी ओवर कम किए जा सकते हैं।
पिच की बात करें तो एडिलेड की सतह बैटर्स और बॉलर्स दोनों को मदद देती है।
शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी, जबकि बाद में स्पिनर्स को सहायता मिलेगी।
यहां अब तक 94 वनडे मैच खेले गए हैं —
जिनमें 49 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते, जबकि 43 गेंदबाजी करने वाली टीमों ने।
इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी।
संभावित प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज/अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिपी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।
कहां देखें लाइव मैच?
भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
मैच का LIVE स्कोर और कवरेज आप भास्कर ऐप और eNews Bharat प्लेटफॉर्म्स पर भी देख सकते हैं।