दीवाली पर घर लौटना महंगा, बस और ट्रेन टिकट दोगुने दामों पर फुल

दीवाली पर ट्रेनों और बसों में भारी भीड़, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

दीवाली और छठ पर्व के आने से पहले घर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ट्रेनों से लेकर बसों तक हर जगह सीटें फुल हैं। रेलवे और निजी बस कंपनियों की टिकटें खत्म हो चुकी हैं, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

 

निजी बसों में किराए में भारी बढ़ोतरी

त्योहार के सीजन में निजी बस कंपनियों ने किराया कई गुना बढ़ा दिया है। दिल्ली से कानपुर जाने वाली बस का सामान्य किराया 700 रुपये होता था, जो अब बढ़कर 2900 रुपये हो गया है। इसी तरह दिल्ली से लखनऊ जाने का किराया 2500 रुपये और वाराणसी का लगभग 3000 रुपये तक पहुंच गया है।

 

रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, लेकिन सीटें फिर भी फुल

रेलवे ने दीवाली और छठ के अवसर पर कुछ स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, लेकिन उनमें भी सीटें फुल हो चुकी हैं। सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। स्टेशन पर लंबी कतारें लगी हुई हैं और लोग किसी तरह घर जाने की उम्मीद में खड़े हैं।

 

आम लोगों की जेब पर असर, बस टिकट आसमान छू रहे

त्योहार पर घर जाने की मजबूरी के चलते लोग महंगे किराए देने को भी तैयार हैं। दिल्ली से आगरा का किराया जहां पहले 300 रुपये था, अब बढ़कर 1500 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली से चंडीगढ़ की बस टिकट 1500 रुपये में मिल रही है।

 

घर लौटने की उम्मीद में लंबी कतारें

गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में काम करने वाले प्रवासी लोग अब अपने घर जाने की तैयारी में हैं। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। हर कोई बस किसी तरह अपने घर पहुंचकर परिवार संग दीवाली और छठ का त्योहार मनाना चाहता है।

 

#DiwaliTravel #TrainTickets #BusFareHike #FestivalRush #Diwali2025 #ChhathPujaTravel #DelhiToKanpur #UPBiharTravel #SuratRailwayStation #TravelUpdate

जयपुर :-  26 वर्षीय रवि नामा ने शुक्रवार को जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि जब उसका परिवार उसे...

Categories

Recent Posts

राज-नीति News

Banner Image

24h News

अपराध / न्याय

ब्रिटेन के शेफील्ड में 15 साल के स्कूली छात्र मोहम्मद उमर खान को अपने क्लासमेट हार्वे विलगूज की हत्या के...

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कर्रही विश्व बैंक इलाके में 7 साल के मासूम बच्चे यश के साथ बेहद...

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष...

Banner Image
WhatsApp Chat