जयपुर बनेगा भारत का एआई हब: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

जयपुर। रेल एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया कि जयपुर को देश का आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब और डेटा सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जल्द ही जमीन चयन को लेकर बैठक की जाएगी। यह एआई हब राजस्थान को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई पहचान देगा।

 

गूगल के भारत में एआई हब बनाने की घोषणा का जिक्र

कार्यक्रम के दौरान मंत्री वैष्णव ने गूगल के भारत में एआई हब बनाने के निर्णय का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह भारत के डिजिटल भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। गूगल की इस पहल से राजस्थान में भी एआई से जुड़ी संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा। जयपुर में बनने वाले इस केंद्र से गूगल के आने की उम्मीदें तेज हो गई हैं।

 

पांच हजार युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग

मंत्री ने बताया कि लघु उद्योग भारती के सहयोग से जयपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर में करीब पांच हजार युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह प्रशिक्षण उन्हें एआई, डेटा एनालिटिक्स और डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार योग्य बनाएगा। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत यह कदम युवाओं को नई दिशा देगा।

 

आत्मनिर्भर भारत अभियान में जयपुर की भूमिका

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जयपुर को न सिर्फ सांस्कृतिक बल्कि तकनीकी राजधानी के रूप में भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जयपुर को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। कार्यक्रम में विधि मंत्री जोगाराम पटेल, सहकारिता मंत्री गौतम दक, सांसद मंजू शर्मा, महापौर कुसुम यादव और भाजपा शहर अध्यक्ष अमित गोयल भी मौजूद रहे।

 

जापान के रेल मंत्री हुए वंदे भारत ट्रेन के कायल

वैष्णव ने बताया कि हाल ही में भारत आए जापान के रेल मंत्री को सूरत से मुंबई तक वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कराई गई। यात्रा के दौरान जापानी मंत्री ने ट्रेन की तकनीकी सुविधाओं को देखकर कहा कि हमारी बुलेट ट्रेन में भी ऐसी टच लाइट व्यवस्था नहीं है। पानी का गिलास भी ट्रेन चलने के बावजूद नहीं हिला, जिससे वे हैरान रह गए। वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन अब पूरी दुनिया के लिए आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बन चुकी है।

 

राजस्थान को मिलेगा तकनीकी विकास का नया आयाम

जयपुर में एआई हब और डेटा सेंटर की स्थापना से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि राजस्थान तकनीकी निवेश का प्रमुख केंद्र बन जाएगा। इससे स्टार्टअप, रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी। यह पहल राज्य के आर्थिक विकास और डिजिटल इंडिया मिशन को भी नई गति देगी।

 

#जयपुर #AIHub #GoogleIndia #AshwiniVaishnaw #DataCenter #RajasthanNews #AtmanirbharBharat #YouthTraining #DigitalIndia #JaipurDevelopment

आज 17 अक्टूबर को दिवाली से पहले IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल एप अचानक डाउन हो गई। सुबह 9 बजे से यात्रियों ने टिकट बुकिंग में दिक्कतों की शिकायत करनी...

Categories

Recent Posts

राज-नीति News

Banner Image

24h News

अपराध / न्याय

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कर्रही विश्व बैंक इलाके में 7 साल के मासूम बच्चे यश के साथ बेहद...

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष...

जैतारण-ब्यावर क्षेत्र के आनंदपुर कालू पुलिस थाना परिसर में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन और जागरूकता के लिए एक विशेष...

Banner Image
WhatsApp Chat