जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार देर रात उस वक्त दहशत फैल गई, जब LPG सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अचानक आग की लपटों में घिर गया। आग लगते ही सिलेंडर लगातार फटने लगे और देखते ही देखते पूरा ट्रक कबाड़ में तब्दील हो गया।
200 से ज्यादा सिलेंडरों में विस्फोट
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक में करीब 200 से ज्यादा सिलेंडर भरे हुए थे। आग लगने के बाद ये सिलेंडर एक-एक कर जोरदार धमाके के साथ फटते गए। विस्फोट की आवाज इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
सिलेंडर उछलकर हाईवे किनारे के होटलों और खेतों तक जा गिरे। अचानक हुए धमाकों से लोगों में भगदड़ मच गई और कई होटल संचालक व राहगीर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।
हाईवे पर घंटों जाम
धमाकों के कारण हाईवे पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। हालांकि सिलेंडरों के धमाकों के चलते राहत कार्य में काफी बाधा आई।
स्थानीय लोगों में दहशत
आसपास के गांवों और कस्बों में इस हादसे से भारी दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और कई लोगों ने हादसे की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इतनी भयानक आग और धमाके पहले कभी नहीं देखे।
सिलेंडर के टुकड़े खेतों तक बिखरे
हादसे के बाद सिलेंडरों के टुकड़े और लोहे के जले अवशेष दूर-दूर तक बिखर गए। खेतों में गिरे सिलेंडरों से भी आग फैलने का खतरा बना रहा, लेकिन दमकल कर्मियों ने समय रहते हालात को काबू में किया।
प्रशासन अलर्ट
पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर यातायात को डायवर्ट कर दिया। हादसे में किसी बड़ी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन सिलेंडरों के धमाकों ने हाईवे सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।