मुंबई। मीडिया की चमक-दमक भरी दुनिया में जहाँ बड़े न्यूज हाउस अक्सर सत्ता के प्रभाव में रहते हैं, वहीं राजस्थान के छोटे से कस्बे मालपुरा की आवाज़ ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई। ई न्यूज को डिजिटल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया — निष्पक्ष, साहसी और जनहित पत्रकारिता के लिए।
मुंबई के आईटीसी मराठा होटल में आयोजित कार्यक्रम में ई न्यूज के फाउंडर और निदेशक मुकेश दाधीच को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और ₹2 लाख का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार सिर्फ चैनल की नहीं, बल्कि उस पत्रकारिता की जीत है जिसे दबाने की कोशिश की गई — कभी ताकत से, कभी सिस्टम के जाल से।
ई न्यूज ने कभी टीआरपी के लिए खबरें नहीं बनाई। इसके रिपोर्टर गांवों के सूखते हैंडपंप, टूटते स्कूल, खाली ऑक्सीजन सिलेंडर वाले अस्पताल और पुलिस थानों में बिना एफआईआर लौटते आम लोगों की आवाज़ को मुख्यधारा में लाकर खड़ा करते हैं।
जब देश के बड़े चैनलों ने सेंसेशनल खबरों की होड़ में जनता को नजरअंदाज किया, तब ई न्यूज ने जन सरोकार को अपनी प्राथमिकता बनाया।
यह वही चैनल है जिसने रेता माफिया पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को मिली धमकी को भी खबर बनाया और गांव की महिलाओं की पानी के लिए लड़ाई को भी राष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया।
आज यह सम्मान उन सभी दर्शकों का है जिन्होंने कहा, “हमारे गांव की खबर नहीं दिखाते कोई” और ई न्यूज का साथ दिया। यह सम्मान उन रिपोर्टरों का भी है जो धूप में नंगे पाँव, बाइक पर गांव-गांव घूमकर खबरें लाते हैं।
ई न्यूज ने साबित कर दिया है कि अगर इरादा सच्चा हो तो कोई आवाज़ कमजोर नहीं होती और कोई संघर्ष बेकार नहीं जाता।
संवाददाता अर्पित दाधीच