विराटनगर: पालिका क्षेत्र में अवधेश कला केंद्र द्वारा रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र के वॉइस अध्यक्ष रामेश्वर सैनी का रामलीला कमेटी द्वारा सम्मान किया गया। रामेश्वर सैनी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में लगातार विकास किया जा रहा है और वे विराटनगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रामलीला में बाली वध की लीला
लीला मंचन के दौरान लंकाधिपति रावण द्वारा माता जानकी के हरण के उपरांत, राम ने वानर राज सुग्रीव से भेंट की और अपनी व्यथा सुनाई। सुग्रीव ने अपने बड़े भ्राता बाली द्वारा उनकी भार्या को जबरन रखने तथा राज सिंहासन छीनने की पीड़ा बताई।
दोनों ने एक दूसरे की मदद करने का संकल्प लिया। श्रीराम ने सुग्रीव की मित्रता निभाते हुए बाली का वध किया और सुग्रीव को उनका राज लौटाया। साथ ही बाली के पुत्र अंगद को वहां का युवराज पद दिलवाया।
नवरात्रि पर्व और मां काली की भव्य झांकी
लीला मंचन के दौरान नवरात्रि पर्व पर मां काली की भव्य झांकी सजाई गई। आगंतुकों ने मां काली की आरती उतारी। इस अवसर पर कई व्यक्तियों ने सहयोग राशि दी:
कौशल पुजारी – 21 हजार
राधेश्याम छीपा – 21 हजार
रोहित प्रजापत – 21 हजार
सोनू शर्मा (हीरो होंडा वालो) – 11 हजार
मुख्य अतिथि के रूप में सोहन लाल (थाना इंचार्ज), राजीव वैध, रामस्वरूप घांघल, कैलाश सैनी भी उपस्थित रहे।
विराटनगर में आयोजित यह रामलीला केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन ही नहीं है, बल्कि समाज में सांस्कृतिक जागरूकता, एकता और सहयोग का संदेश भी देती है। इस आयोजन ने सभी आगंतुकों और कलाकारों को उत्साह और भक्ति का अनुभव कराया।
संवाददाता | मामराज मीना