मांगरोल। कस्बे के पुलिस थाना परिसर में बुधवार शाम को दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर सीएलजी (सिटीजन लायज़न ग्रुप) की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार बृजेश कुमार और थाना प्रभारी विनोद मीणा ने की।
थानाधिकारी विनोद मीणा ने कहा कि दशहरा पर्व भाईचारे और शांति के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दशहरे के अवसर पर निकलने वाले अखाड़े के जुलूस में धारदार हथियारों का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
तहसीलदार बृजेश कुमार ने बैठक के दौरान कस्बे में पेयजल व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों से बात की। उन्होंने तत्काल फोन पर संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए पानी की आपूर्ति सुचारू रखने पर जोर दिया।
बैठक में कस्बे के प्रमुख नागरिक और सीएलजी सदस्य मौजूद रहे, जिनमें हरिओम शर्मा, प्रेम शंकर गालव, रफीक भाई, असगर अली, हितेश गालव, जमील अहमद और सोहेल हुसैन शामिल थे।
अधिकारियों ने अपील की कि दशहरा पर्व को आपसी सौहार्द, भाईचारे और सुरक्षा के साथ मनाया जाए ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश जा सके।
संवाददाता|जय प्रकाश शर्मा