मांगरोल : सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मांगरोल शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर, मुख्य बाज़ार में निःशुल्क महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें निःशुल्क परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराना रहा।
शिविर का उद्घाटन
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सुमन, पूर्व मंडल अध्यक्ष पीयूष विजय, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण पारेता, पूर्व चेयरमैन ओम नागर, मंडल महामंत्री संजय गालव, युवा मोर्चा जिला महामंत्री योगेश गौतम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भरत चौरसिया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रहलाद सिंह उपस्थित रहे।
चिकित्सकों का योगदान
इस अवसर पर आरोग्य मंदिर के चिकित्सक डॉ. पवन नागर और उनकी टीम ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने शिविर में आ रही महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी।
बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी
शिविर में महिलाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुरुष मरीज भी पहुंचे। कई महिलाओं ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से उन्हें समय पर जांच और उचित परामर्श मिल रहा है, जो सामान्यतः महंगे अस्पतालों में संभव नहीं होता।
स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार
आयोजकों ने बताया कि “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है। क्योंकि महिला स्वस्थ होगी तो परिवार, समाज और राष्ट्र स्वस्थ और सशक्त बनेगा।
शिविर का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। सभी अतिथियों ने मिलकर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगातार आयोजित करने पर जोर दिया, ताकि आमजन को बेहतर और किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सकें।
मांगरोल | संवाददाता जय प्रकाश शर्मा