बूंदी। सोमवार रात बूंदी डिपो की एक रोडवेज बस बड़ा हादसा होते-होते बच गई। जानकारी के अनुसार यह बस बूंदी से वाया घाड़-धुंआ-छाण होकर जयपुर जा रही थी। इसी दौरान जी घाड़ थाना क्षेत्र में बीसलपुर बांध की नहर पर बनी एक छोटी पुलिया पर बस अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए नहर में झूल गई।
हादसा रात करीब पौने आठ बजे का बताया जा रहा है। अचानक झटके के साथ बस डिवाइडर से टकराई तो यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सवारियां चीख उठीं, वहीं छोटे बच्चे तो डर के मारे रोने लगे। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। गनीमत यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। कुछ लोगों को हल्की चोटें जरूर लगीं।
ड्राइवर फरार, परिचालक ने लौटाए पैसे
हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि परिचालक ने सभी यात्रियों के किराए की राशि वापस कर दी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और यात्रियों की मदद की।
ग्रामीणों ने की मदद
स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। दौलतपुरा गांव से निजी वाहनों की व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजा गया। वहीं, दूर-दराज के यात्रियों को कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित सरोली बस स्टॉपेज तक पहुंचाया गया, ताकि वे वहां से अपनी यात्रा जारी रख सकें।
सौभाग्य से इस हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई, लेकिन घटना ने एक बार फिर रोडवेज बसों की सुरक्षा व्यवस्था और चालकों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएं और हादसे के जिम्मेदार चालक पर सख्त कार्रवाई हो
टोंक | संवाददाता केशव रिपोर्टर