किशनगंज उपखंड क्षेत्र में अवैध खनन और बजरी परिवहन की शिकायतें लंबे समय से सामने आ रही थीं। अब प्रशासन ने इस पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। उपखंड अधिकारी (SDM) राकेश कुमार रावत ने सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई की।
देर रात जप्त हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली
रामगढ़ क्षेत्र के कागला बमोरी रोड पर देर रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच रास्ते में खड़ी थी। स्थानीय लोगों को इससे परेशानी हो रही थी। जब जांच की गई तो पाया गया कि ट्रॉली पूरी तरह अवैध बजरी से भरी हुई थी। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर लिया।
पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान किशनगंज थाना अधिकारी रमेश चंद्र मेरोठा भी मौके पर मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने मिलकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर किशनगंज थाने में खड़ा कराया। साथ ही, अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए।
उपखंड अधिकारी का सख्त संदेश
उपखंड अधिकारी राकेश कुमार रावत ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन और अवैध बजरी परिवहन को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के कार्यों में लिप्त लोगों पर प्रतिदिन कार्रवाई की जाएगी।
क्यों जरूरी है यह कार्रवाई?
अवैध खनन न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन है, बल्कि पर्यावरण और स्थानीय संसाधनों के लिए भी खतरनाक साबित होता है।
-
नदियों का संतुलन बिगड़ता है।
-
जलस्तर प्रभावित होता है।
-
सड़क और पुलों को नुकसान पहुंचता है।
-
स्थानीय लोगों को आवाजाही में दिक्कत आती है।
इसी वजह से प्रशासन ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की है।
SDM राकेश कुमार रावत ने यह भी कहा कि आगे और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। नियमित गश्त और निगरानी की जाएगी ताकि अवैध खनन करने वालों को रोका जा सके।
किशनगंज | संवाददाता मदन शाक्यवाल