पीपलू डाक बंगला में “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

पीपलू: कस्बे के डाक बंगला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पीपलू और रानोली कांग्रेस मंडल के साथ-साथ शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

राजेंद्र चौधरी ने साधा बीजेपी पर निशाना

बैठक को संबोधित करते हुए निवाई-पीपलू प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर एक बड़ी तहकीकात करवाई है। इस तहकीकात से देशभर में वोट चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वोट चोरी कर ही सत्ता में आई है और लोकतंत्र की मर्यादा को ठेस पहुँचाई है।

जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान

राजेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस “वोट चोरी” के मुद्दे को जनता तक पहुँचाएँ। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह इस सच्चाई को घर-घर तक ले जाए। साथ ही उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं से तन-मन से कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया।

संगठन की मजबूती का संकल्प

बैठक में कार्यकर्ताओं ने आगामी समय में कांग्रेस संगठन को और मजबूती देने का संकल्प लिया। साथ ही यह तय किया गया कि जनता से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा और बीजेपी की कथित वोट चोरी की सच्चाई को सामने लाया जाएगा।

पीपलू | संवाददाता भरत शर्मा

सीमा क्षेत्र में हुई एक ताज़ा झड़प ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खबरों के अनुसार, महज़ 15 मिनट चली इस मुठभेड़ में तालिबान...

Categories

Recent Posts

राज-नीति News

Banner Image

24h News

अपराध / न्याय

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कर्रही विश्व बैंक इलाके में 7 साल के मासूम बच्चे यश के साथ बेहद...

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष...

जैतारण-ब्यावर क्षेत्र के आनंदपुर कालू पुलिस थाना परिसर में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन और जागरूकता के लिए एक विशेष...

Banner Image
WhatsApp Chat