अकलेरा नगरपालिका शहरी सेवा शिविर: पट्टे और स्वीकृतियाँ मिलने पर आमजन में खुशी

अकलेरा: नगरपालिका में आयोजित शहरी सेवा शिविर में नगरवासियों को बड़ी सौगात मिली। शिविर के दौरान कुल 14 पट्टे और 7 नामांतरण वितरित किए गए। इस अवसर पर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी।

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पकांत मेघवाल, अधिशासी अधिकारी पुखराज मीना, नेता प्रतिपक्ष दानमल बागड़ी सहित कई पार्षद मौजूद रहे। उन्होंने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

लाभार्थियों ने कहा कि उन्हें वर्षों से जिन दस्तावेजों का इंतज़ार था, वह अब मिल जाने पर उन्हें राहत मिली है। भवन निर्माण की स्वीकृति और नामांतरण पत्र मिलने से लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्याएँ हल हो गई हैं।

नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पकांत मेघवाल ने कहा कि इस तरह के शिविर आमजन को बड़ी राहत देते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ऐसे शिविर आगे भी जारी रहेंगे।

नेता प्रतिपक्ष दानमल बागड़ी ने भी शिविर की सराहना करते हुए कहा कि पट्टों और नामांतरण की प्रक्रिया पूरी होने से नगर के विकास को नई दिशा मिलेगी। साथ ही इससे जनता का प्रशासन पर विश्वास और मजबूत होगा।

शिविर में उपस्थित पार्षदों ने भी लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह पहल न केवल लोगों के लिए सुविधाजनक है बल्कि पारदर्शिता की दिशा में भी एक अहम कदम है।

अकलेरा | संवाददाता भगवान सिंह राजपूत

किशनगंज उपखंड क्षेत्र में अवैध खनन और बजरी परिवहन की शिकायतें लंबे समय से सामने आ रही थीं। अब प्रशासन ने इस पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। उपखंड...

Categories

Recent Posts

राज-नीति News

Banner Image

24h News

अपराध / न्याय

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कर्रही विश्व बैंक इलाके में 7 साल के मासूम बच्चे यश के साथ बेहद...

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष...

जैतारण-ब्यावर क्षेत्र के आनंदपुर कालू पुलिस थाना परिसर में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन और जागरूकता के लिए एक विशेष...

Banner Image
WhatsApp Chat