हापुड़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बुलंदशहर के 40 वर्षीय सचिन नामक व्यक्ति को नशे की आदत ने ऐसी हालत में पहुंचा दिया कि उसका पेट लोहे और घरेलू सामान से भर गया। हाल ही में उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन नाराज़गी के चलते उसने खाना छोड़कर चम्मच, टूथब्रश और पेन खाना शुरू कर दिया।
डॉक्टरों ने एक्स-रे करने के बाद देखा कि सचिन का पेट कई तरह की धातु और छोटे-छोटे सामान से भरा हुआ था। सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने दर्जनों चम्मच, ब्रश, पेन और अन्य वस्तुएं निकालकर उसकी जान बचाई।
यह मामला केवल चौंकाने वाला ही नहीं है, बल्कि एक चेतावनी भी है कि नशा किसी व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक सेहत को कितना गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे लोग जब सही समय पर इलाजपाएं तो खुद और आसपास के लोगों के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं।